मेरे दो बुजुर्ग घनिष्ठ मित्रों की पुण्य-तिथि और जन्म-तिथि सिर्फ़ दो दिन के अंतर से पड़ रही है। नरसिंहरावजी ने 23 दिसंबर को महाप्रयाण किया और अटलबिहारी वाजपेयीजी का अवतरण 25 दिसंबर को हुआ। देश के चार प्रधानमंत्री- जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, नरसिंहराव और अटलबिहारी वाजपेयी- बेजोड़ रहे, विलक्षण रहे, उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही। यदि लालबहादुरजी शास्त्री और चंद्रशेखरजी को भी पूरे पाँच साल मिलते तो वे भी किसी से कम सिद्ध नहीं होते।