मेरे दो बुजुर्ग घनिष्ठ मित्रों की पुण्य-तिथि और जन्म-तिथि सिर्फ़ दो दिन के अंतर से पड़ रही है। नरसिंहरावजी ने 23 दिसंबर को महाप्रयाण किया और अटलबिहारी वाजपेयीजी का अवतरण 25 दिसंबर को हुआ। देश के चार प्रधानमंत्री- जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, नरसिंहराव और अटलबिहारी वाजपेयी- बेजोड़ रहे, विलक्षण रहे, उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही। यदि लालबहादुरजी शास्त्री और चंद्रशेखरजी को भी पूरे पाँच साल मिलते तो वे भी किसी से कम सिद्ध नहीं होते।
इन चार ख़ास प्रधानमंत्रियों को पीढ़ियाँ याद रखेंगी
- विचार
- |
- |
- 25 Dec, 2020

देश के चार प्रधानमंत्री बेजोड़ रहे। ऐसा नहीं है कि उन चारों ने जितनी भी नीतियाँ लागू कीं, वे सब ठीक थीं या वे सब सफल ही हुईं या उनके कार्यकाल में भयंकर भूलें नहीं हुईं। लेकिन चारों प्रधानमंत्रियों की ख़ूबी यह थी कि वे भारत के और अपने वर्तमान का ही प्रतिनिधित्व नहीं करते थे, भारत के भूतकाल और भविष्य भी उनकी नीतियों में सदा प्रतिबिंबित होते रहते थे।