पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के वफादार माने जाने वाले इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का नाटकीय घटनाक्रम का पहला दौर समाप्त होने के बाद अब पाकिस्तान के राजनीतिक रंगमंच पर भारत, पाक और अंतरराष्ट्रीय राजनयिक पर्यवेक्षकों की नजरें टिकेंगी।
इमरान के बाद क्या बदलेगा पाकिस्तान?
- विचार
- |
- |
- 11 Apr, 2022

पाकिस्तान की हुकूमत से इमरान खान की विदाई हो गई है लेकिन अब जो नई हुकूमत आएगी वह क्या मुल्क के भीतर कुछ बदलाव कर पाएगी?
इमरान खान को सत्ताच्युत करने के लिये पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों के नेताओं ने अपनी निजी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को त्याग कर अभूतपूर्व राजनीतिक एकता का इजहार किया।
लेकिन पाकिस्तान के राजनीतिक हलकों में यह बड़ा सवाल बना रहेगा कि क्या पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के झंडे के नीचे एक मंच पर इकट्ठा हुए बिलावल भुट्टो (पाकिस्तान पीपल्स पार्टी). मरियम नवाज (पीएमएल-एन) और मौलाना फजलुर रहमान (जमीयत उलेमा- ए- इसलाम) और अन्य विपक्षी नेता नई सरकार के गठन के बाद आपस में कितना सौहार्द बनाए रखेंगे।