क्या दाभोलकर, पानसरे हत्याकांड की जाँच का कोई निष्कर्ष कभी निकल पायेगा? अदालत ने जिस तरह से बार-बार इस मामले की जाँच को लेकर टिप्पणियां की है उससे तो अब ये आशंकाएं खड़ी होने लगी हैं कि कहीं न कहीं से कोई दबाव है जो पूरे प्रकरण की तह तक जाने में जाँच दल के समक्ष बाधाएं पैदा करता है। ये शंकाएं इस मामले में अब तक की गयी बॉम्बे हाई कोर्ट की टिप्पणियों में भी देखने को स्पष्ट नज़र आती हैं। इस मामले में अदालत ने सीबीआई, पुलिस के विशेष जाँच दल और राज्य सरकार को अनेकों बार खरी खरी सुनाई है लेकिन उसके बावजूद जाँच किसी निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंची है।