क्या महाराष्ट्र में असली ‘ऑपरेशन लोटस’ अब शुरू होने वाला है? देश के ग़ैर भाजपाई राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारों को गिराने के खेल के लिए मीडिया और सोशल मीडिया में इस्तेमाल किये जाने वाले इस शब्द की जिस तरह से व्याख्या होती है, उसके हिसाब से तो महाराष्ट्र में ‘ऑपरेशन लोटस’ सफल हो गया और शिवसेना के विभाजन के परिणामस्वरूप प्रदेश की सत्ता की चाबी बीजेपी के हाथों में आ गयी। लेकिन क्या शिवसेना के इतिहास में विधायकों व सांसदों की सबसे बड़ी फूट के बाद भी शिवसेना एक चुनौती बनकर खड़ी है या रह सकती है? इस सवाल का जवाब तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे में उनके वक्तव्यों में खोजा जा सकता है।