राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार के शामिल होने का क्या मायने है ? दरअसल तीन साल पहले महाराष्ट्र में सत्ता का समीकरण बदलने के लिए ये तीनों दल एक साथ आये थे और अढ़ाई साल तक सत्ता में भी रहे। जिस समय महाराष्ट्र की राजनीति में यह नया प्रयोग हुआ था, तकरीबन अधिकाँश राजनीतिक विश्लेषकों की राय में "सत्ता " इसकी धुरी है, कहा गया था।