कुछ दिन पहले बीजेपी के तीन मौजूदा सांसदों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह, चुरु के मौजूदा सांसद राहुलकास्वां और मुज़फ़्फ़रपुर के सांसद अजय निषाद ने कुछ दिन के अंतर में 'अबकी बार-चार सौ पार’ के पीएम मोदी के नारे को हास्यास्पद बताते हुए राहुल गाँधी को देश का भविष्य बता दिया। किसी भी मीडिया चैनल ने इस घटना को महत्व नहीं दिया लेकिन कांग्रेस के तीन नेताओं के दो दिन के अंदर पार्टी छोड़ने और दो के बीजेपी में जाने से गोदी मीडिया ही नहीं, कथित वैकल्पिक मीडिया में भी हाहाकार मचा हुआ है। जबकि इनमें कोई भी न सांसद था और न विधायक।