लगभग 8 सालों से अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। इस दौरान उन्हे विपक्ष के नाम पर किसी से भी संघर्ष की जरूरत नहीं पड़ी। कभी ऐसा नहीं लगा कि उनकी कुर्सी खतरे में है। इस दौरान 8 जाड़े गुजरे और लगभग हर जाड़े में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बिगड़ती रही। साल दर साल गुजरते गए और देश के लिए ‘नई किस्म की राजनीति’ करने का दावा करने वाले अरविन्द केजरीवाल हमेशा उन्ही पुराने बहानों के भरोसे दिल्ली की जनता को मुफ़्त की बिजली और पानी के साथ साथ फेफड़ों की बीमारी भी मुफ़्त में प्रदान करने के लिए अपनी अकर्मण्यता को सहयोग देते रहे।