राहुल गांधी ‘सदैव अटल’ पहुंचे तो हंगामा बरप गया। 2018 में दिवंगत हुए प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समाधिस्थल जाकर श्रद्धांजलि देने में कांग्रेस को चार साल लग गये, इस पर तो सवाल उठ सकते हैं। लेकिन, श्रद्धांजलि देने पर सवाल उठे तो यह चिंताजनक बात है।
अटल के समाधिस्थल पर राहुल गए तो हंगामा क्यों बरपा?
- विचार
- |
- |
- 26 Dec, 2022

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधिस्थल पर जब श्रद्धांजलि दी तो बीजेपी ने सवाल क्यों उठाए? क्या श्रद्धांजलि देकर उन्होंने ग़लती कर दी?
बीजेपी नेता-प्रवक्ता कह रहे हैं कि यह ‘दोगलापन’ है कि एक तरफ़ राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दूसरी तरफ़ उनकी पार्टी के नेता पूर्व प्रधानमंत्री पर सवाल दाग रहे हैं, उन्हें नीचा दिखा रहे हैं। लिहाजा राहुल गांधी और कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए और अपने नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए। काश! ऐसी परंपरा होती कि दिवंगत नेता पर कीचड़ न उछाले जाएँ, लेकिन ऐसी परंपरा है नहीं। सिर्फ़ पंडित जवाहरलाल नेहरू का उदाहरण लें।