सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘ट्विटर’ पर किसी आलोचक ने ट्वीट किया था कि: ‘2014 में जिसके पास हर समस्या का हल था वही आदमी आज देश की सबसे बड़ी समस्या बन गया है।’ इस ट्वीट में सिर्फ़ एक बदलाव-देश की जगह पार्टी-कर दिया जाए तो मेरी आगे की बात साफ़ हो जाएगी।