क्या आपको पुराने ज़माने के एंटी-स्मोकिंग पोस्टर याद हैं? धुएं का दृश्य होता था और एक लाइन में लिखा होता था.. सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकार है। वक्त बदला तो पोस्टरों को अंदाज़ बदल गये—कंकाल, खोपड़ी और कैंसर से ग्रसित फेफड़े और विकृत हुए चेहरों की तस्वीरें दिखाई जाने लगीं।