प्रो. यू.एन. सिंह 1980-1983 के बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति थे। उनके कार्यकाल में एक बार पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर लाठीचार्ज किया था। इससे वे इतने दुखी हुए कि छात्रावासों में जाकर छात्रों से खेद प्रकट किया और घायल छात्रों के उपचार की पूरी व्यवस्था की। वे ‘कुल’ के पति या पालक होने का मतलब समझते थे और छात्रों को इसका अहसास भी कराना चाहते थे।