ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जो अक्सर ट्विटर के जरिये देश, जनमानस से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार, प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते रहते हैं, उन्होंने देश ही नहीं विदेश में भी चर्चा का केंद्र बने राम मंदिर भूमि पूजन पर रहस्यमयी चुप्पी साध रखी है जबकि विरोधी दलों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।
राम मंदिर निर्माण: नवीन पटनायक की चुप्पी के पीछे की राजनीति
- ओडिशा
- |
- |
- 8 Aug, 2020

नवीन पटनायक ने राम मंदिर के भूमि पूजन पर मौन धारण किए रखा। उन्होंने भूमि पूजन का न तो समर्थन किया और न ही किसी प्रकार की आलोचना।
राम मंदिर पर बीजेपी के रुख के घोर विरोधी कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी राम मंदिर निर्माण का समर्थन करते ट्वीट किया था। अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राजनेताओं ने भी अपने-अपने तरीके से इस भावनात्मक मुद्दे पर अपने विचार साझा किये। परंतु अक्सर प्रभु जगन्नाथ का नाम लेने वाले नवीन पटनायक ने इस विषय पर संपूर्ण मौन धारण कर लिया। उन्होंने भूमि पूजन आयोजन का न तो समर्थन किया और न ही किसी प्रकार की आलोचना की।