ओडिशा में आज दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। हादसे में क़रीब 400 लोग घायल हुए हैं। शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के कई डिब्बे शुक्रवार को एक अन्य यात्री ट्रेन से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। हादसा ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा स्टेशन पर हुआ। कई यात्रियों के फँसे होने की आशंका है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे और दूसरी यात्री ट्रेन के 3-4 डिब्बे बेपटरी हुए हैं। इसमें कुछ डिब्बे पलट भी गए हैं। डिब्बे में फँसे लोगों को निकालने का अभियान देर रात तक जारी रहा।