अपने डांस के ज़रिए लोगों के दिलों में राज करने वाली सरोज़ ख़ान ने फ़िल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। सरोज ख़ान को बॉलीवुड में मास्टर जी के नाम से बुलाया जाता था और उन्होंने बतौर कोरियोग्राफ़र कई एक्ट्रेसेस को डांस सिखाया। श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित तक को। धक-धक गर्ल और हवा हवाई जैसे मशहूर गाने आज भी लोगों के ज़हन में बसे हुए हैं। सरोज ख़ान ने 3 साल की उम्र से चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर नई शुरुआत की। उन्होंने बी. सोहनलाल के साथ कोरियोग्राफ़र की ट्रेनिंग ली थी।