फ़िल्म इंडस्ट्री ने 2 दिन में 2 सितारे खो दिए अभी लोग इरफ़ान ख़ान के गम से उबरे भी नहीं थे कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। ऋषि कपूर को बुधवार को एचएन रिलायंस फ़ाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया। अभिनेता के निधन की ख़बर सुनते ही बिग बी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ‘वह नहीं रहे! ऋषि कपूर... नहीं रहे! अभी उनका निधन हुआ... मैं टूट गया हूँ।’ इसके अलावा भी कई नेता और अभिनेताओं ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक व्यक्ति किया है।