राजू भाई आपने खुद को दुनिया से डिलीट कर दिया लेकिन मैं आपकी यादों को कैसे डिलीट करूँ, आपका फ़ोन नंबर कैसे डिलीट करूँ। याद है राजू भाई हार्ट अटैक के ठीक एक दिन पहले आपने कहा था कि इस बार मुंबई में आपकी कार से मोहल्ले मोहल्ले रंगबाजी की जायेगी।
'हँसाते हँसाते किसी को रुलाना ठीक नहीं है राजू भाई'
- श्रद्धांजलि
- |
- |
- 21 Sep, 2022

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर उनके एक क़रीब दोस्त ने उनको संबोधित एक भावुक पोस्ट लिखी है। जानिए, उन्होंने राजू श्रीवास्तव के बारे में क्या लिखा है।
राजू भाई आपको दुनिया ने बाद में जाना। मुंबई ने बाद में पहचाना। हम तो तब के दोस्त हैं जब दोनों स्कूटर पर साथ घूमा करते थे।