राजू भाई आपने खुद को दुनिया से डिलीट कर दिया लेकिन मैं आपकी यादों को कैसे डिलीट करूँ, आपका फ़ोन नंबर कैसे डिलीट करूँ। याद है राजू भाई हार्ट अटैक के ठीक एक दिन पहले आपने कहा था कि इस बार मुंबई में आपकी कार से मोहल्ले मोहल्ले रंगबाजी की जायेगी।