एनडीए गठबंधन का हिस्सा मिज़ोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथंगा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने से इनकार किए जाने के बीच अब पीएम का राज्य का दौरा रद्द होने की ख़बर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के मुताबिक़ अगले हफ्ते मिज़ोरम का दौरा नहीं करेंगे। मिज़ोरम बीजेपी के अध्यक्ष ने भी इसकी पुष्टि की है। तो सवाल है कि जिस मिज़ोरम में 7 नवंबर को मतदान होना है वहाँ आख़िर पीएम का दौरा रद्द क्यों किया गया?