मिज़ोरम में मिजो नेशनल फ्रंट यानी एमएनएफ़ और विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट यानी जेडपीएम का दबदबा रहा है। एमएनएफ़ सत्ता में है और जेडपीएम विपक्ष में है। इन्हीं दोनों दलों को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि ये दोनों दल बीजेपी और आरएसएस के लिए प्रवेश बिंदु हैं। इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर में हाल में हो रही हिंसा की ओर भी ध्यान दिलाया जहाँ चर्चों को ख़ूब निशाना बनाया गया है। मणिपुर में बीजेपी सत्ता में है। राहुल की यह टिप्पणी इसलिए अहम है कि मिज़ोरम में बहुसंख्यक आबादी ईसाइयों की है। एमएनएफ और जेडपीएम मणिपुर मामले का फायदा तो उठाने की कोशिश में हैं ही, मिज़ो राष्ट्रवाद का मुद्दा भी बना रहे हैं।