मिज़ोरम में मिजो नेशनल फ्रंट यानी एमएनएफ़ और विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट यानी जेडपीएम का दबदबा रहा है। एमएनएफ़ सत्ता में है और जेडपीएम विपक्ष में है। इन्हीं दोनों दलों को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि ये दोनों दल बीजेपी और आरएसएस के लिए प्रवेश बिंदु हैं। इसके साथ ही उन्होंने मणिपुर में हाल में हो रही हिंसा की ओर भी ध्यान दिलाया जहाँ चर्चों को ख़ूब निशाना बनाया गया है। मणिपुर में बीजेपी सत्ता में है। राहुल की यह टिप्पणी इसलिए अहम है कि मिज़ोरम में बहुसंख्यक आबादी ईसाइयों की है। एमएनएफ और जेडपीएम मणिपुर मामले का फायदा तो उठाने की कोशिश में हैं ही, मिज़ो राष्ट्रवाद का मुद्दा भी बना रहे हैं।
मिज़ोरम में राहुल क्यों बोले- एमएनएफ-जेडपीएम बीजेपी के लिए प्रवेश बिंदु हैं?
- मिज़ोरम
- |
- 18 Oct, 2023
मिज़ोरम विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी पकड़ मज़बूत करने में जुटे हैं, लेकिन क्या वे एमएनएफ़ और जेडपीएम के गढ़ में सेंध लगा पाएँगे? जानिए, दोनों दल किस तरह कसरत कर रहे हैं।

यही वजह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दोनों मज़बूत क्षेत्रीय दलों पर हमला करते हुए उन्हें बीजेपी और आरएसएस का प्रवेश बिंदु बताया। राहुल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस पूर्वोत्तर सहित पूरे देश में अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रहे हैं, वह एमएनएफ और जेडपीएम जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि वह मिज़ोरम जैसे ईसाई-बहुल राज्य में चुनाव नहीं जीत सकती।