इजराइल-हमास युद्ध का नतीजा क्या निकलेगा, यह अभी नहीं मालूम लेकिन इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर तमाम विवाद शुरू हो गए हैं। लोग इजराइल में खुलकर नेतन्याहू का विरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने एक्स (ट्विटर) पर शनिवार देर रात एक विवादास्पद ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने उन आरोपों को खारिज कर दिया कि उन्हें हमास के 7 अक्टूबर के हमलों को लेकर पहले से ही चेतावनी दी गई थी। नेतन्याहू ने शनिवार को ही युद्ध शुरू होने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उसके बाद यह ट्वीट दिखाई दिया।
नेतन्याहू ने विवादास्पद ट्वीट हटाया, विपक्ष ने कहा- सारी सीमाएं पार कर गए पीएम
- दुनिया
- |
- |
- 29 Oct, 2023
इजराइली मीडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना और अन्य सुरक्षा अधिकारियों पर तीखी टिप्पणी की और उन पर 7 अक्टूबर के हमास हमले की पूर्व सूचना नहीं होने के लिए जिम्मेदार ठहराया। इस पर पूरे इजराइल में कड़ी प्रतिक्रिया हुई। विपक्षी दलों ने कहा नेतन्याहू जिम्मेदारी से मुंह नहीं चुराएं।
