केरल के त्रिशूर जिले में एक व्यक्ति ने कलामासेरी धर्म सभा में सिलसिलेवार विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने कहा कि डोमिनिक मार्टिन नामक शख्स ने कन्वेंशन सेंटर में बम लगाने का दावा किया है। इस सेंटर में रविवार सुबह तीन विस्फोट हुए थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 लोग जख्मी हो गए थे।
One man surrendered to police claiming he has done bomb blast in Jehova witness conferance in Kochi. He claims his name is Dominic Martin and belongs to same congregate. Police verifying his claims. pic.twitter.com/b2yST9eSZB
— S. A AJIMS (@saajims) October 29, 2023
इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार सुबह 10 बजे सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वो इन विस्फोटों पर एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा- "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम घटना के संबंध में विवरण एकत्र कर रहे हैं। एर्नाकुलम में सभी शीर्ष अधिकारी वहां हैं। हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। मैंने डीजीपी से बात की है और जांच के बाद हमें सुबह तक अधिक जानकारी मिलेगी।"
अपनी राय बतायें