केरल के त्रिशूर जिले में एक व्यक्ति ने कलामासेरी धर्म सभा में सिलसिलेवार विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने कहा कि डोमिनिक मार्टिन नामक शख्स ने कन्वेंशन सेंटर में बम लगाने का दावा किया है। इस सेंटर में रविवार सुबह तीन विस्फोट हुए थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 40 लोग जख्मी हो गए थे।