मेघालय में बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड आर. मराक के फार्म हाउस पर पुलिस के छापे में जो कुछ मिला, वह बेहद आपत्तिजनक है। लेकिन बीजेपी अपने इस नेता के बचाव में जोर-शोर से उतर आई है और आरोप लगाया है कि मराक के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है।