मेघालय में बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड आर. मराक के फार्म हाउस पर पुलिस के छापे में जो कुछ मिला, वह बेहद आपत्तिजनक है। लेकिन बीजेपी अपने इस नेता के बचाव में जोर-शोर से उतर आई है और आरोप लगाया है कि मराक के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है।
पार्टी नेता पर वेश्यालय चलाने का आरोप, समर्थन में उतरी बीजेपी
- मेघालय
- |
- 29 Mar, 2025
किसी नेता के फार्म हाउस से इतनी आपत्तिजनक चीजों के पकड़े जाने के बाद बीजेपी को उससे तुरंत इस्तीफ़ा ले लेना चाहिए था। लेकिन बजाय इसके वह उसका समर्थन कर रही है।

बताना होगा कि बीते शनिवार को जब मेघालय पुलिस ने मराक के फार्म हाउस पर छापा मारा तो वहां से 500 पैकेट कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां, अवैध शराब की बोतलें, 37 हजार रुपये नक़द, 33 वाहन, 47 मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले।
पुलिस ने वहां से कुल 73 युवाओं को हिरासत में लिया था जिसमें से 23 महिलाएं हैं। इसके अलावा 5 बच्चे जिनमें चार लड़के और एक लड़की शामिल है उन्हें एक केबिन के अंदर बेहद अमानवीय हालत में बंद करके रखा गया था। पुलिस का कहना है कि यह सभी बच्चे सदमे में हैं।