टेलीविजन रेटिंग पॉइंट यानी टीआरपी स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिपब्लिक टीवी और आर भारत को क्लीन चिट दे दी है। लेकिन इंडिया टुडे और न्यूज नेशन के खिलाफ इस मामले में जांच जारी रहेगी। यह खबर देते हुए लाइव लॉ और इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि ईडी ने पिछले हफ्ते विशेष पीएमएलए कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में अर्नब गोस्वामी संचालित रिपब्लिक टीवी और आर भारत को क्लीन चिट दी थी। जबकि मुंबई पुलिस ने अर्नब को भी आरोपी बनाया था।
टीआरपी स्कैमः ईडी ने रिपब्लिक टीवी को क्लीन चिट दी
- मीडिया
- |
- |
- 22 Sep, 2022
टीवी चैनलों में फर्जी टीआरपी मामले की जांच कर रही ईडी ने रिपब्लिक टीवी और आर भारत को क्लीन चिट दे दी है। जबकि उसने कहा है कि इंडिया टुडे के खिलाफ जांच अभी जारी है। हालांकि मुंबई पुलिस ने इस स्कैम के बारे में एफआईआर दर्ज करते हुए रिपब्लिक टीवी के चीफ अर्नब गोस्वामी पर कई आरोप लगाए गए थे। उसकी चार्जशीट में अरनब के वाट्सऐप चैट का जिक्र था।
