कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को कहा है कि उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में कांग्रेस ने जो संकल्प लिए थे, उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन पर कायम रहेगी। बताना होगा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में कांग्रेस ने जो संकल्प लिए थे उसमें एक प्रमुख संकल्प यह भी था कि एक शख्स के पास एक ही पद होगा। इसके अलावा किसी भी चुनाव में एक परिवार एक टिकट का संकल्प भी लिया गया था। यह चिंतन शिविर इस साल मई में हुआ था।