loader

तीन महीनों तक टीवी चैनलों की साप्ताहिक रेटिंग नहीं

टीआरपी रेटिंग में घपला करने और पैसे देकर मनमाफ़िक रेटिंग का जुगाड़ करने के आरोपों के बीच रेटिंग एजेन्सी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल (बार्क) ने एक अहम फ़ैसला लिया है। बार्क ने कहा है कि वह अगले 3 महीनों तक टेलीविज़न चैनलों की साप्ताहिक रेटिंग नहीं करेगा ताकि 'रेटिंग के मौजूदा मानकों की समीक्षा की जा सके और उन्हें बेहतर बनाया जा सके।'
इसके तहत सभी अंग्रेजी, हिन्दी, क्षेत्रीय और बिज़नेस चैनलों की रेटिंग 3 महीने तक नहीं की जाएगी।  
याद दिला दें कि पिछले हफ़्ते मुंबई पुलिस ने का दावा किया था कि कुछ टीवी चैनल पैसे देकर अपनी टीआरपी बढ़ाया करते थे। इस मामले में रिपब्लिक टीवी पर गंभीर आरोप लगे हैं। दो टीवी चैनलों के मालिकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है और रिपब्लिक टीवी की जाँच चल रही है।
ख़ास ख़बरें

घपला?

रिपब्लिक भारत टीवी हैरतअंगेज़ तरीक़े से पिछले छह हफ़्तों से नंबर एक चैनेल बन गया था। तब यह कहा गया कि सुशांत सिंह पर इकतरफ़ा कवरेज से उसे ज़्यादा दर्शकों ने देखा और उसकी लोकप्रियता बढ़ी। अब पुलिस ने रिपब्लिक टीवी समेत तीन टेलीविज़न चैनलों पर टीआरपी की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।
मुंबई पुलिस की मानें तो टीआरपी में हेरफेर का यह मामला सिर्फ मुंबई और महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं है और इसकी जड़ें अन्य राज्यों तक भी फैली हुई हैं।
 बहरहाल, बार्क ने कहा है कि पूरे मामले की समीक्षा करने में 8 से 12 सप्ताह का समय लग सकता है। यह काम बार्क की टेक्निकल टीम की देखरेख में किया जाएगा। एजेन्सी समाचार व क्षेत्रीय चैनलों के ऑडियंस का सप्ताहवार अनुमान देती रहेगी।

एनबीए ने स्वागत किया

न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन ने बार्क के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा,  “इस अवधि का इस्तेमाल बार्क में महत्वपूर्ण सुधार के लिए किया जा सकता है।'
एनबीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने एनडीटीवी से कहा, “हालिया रहस्योद्घाटन से टीआरपी मापने वाली एजेंसी और ब्रॉडकास्ट न्यूज़ मीडिया की बदनामी हुई है। घालमेल वाले और तेजी से गिरते- उठते आँकड़े भारत क्या देखता है, इसका ग़लत नैरेटिव पेश करते हैं। इससे हमारे सदस्यों पर यह दबाव भी रहा है कि वे ऐसे संपादकीय फ़ैसले लें जो पत्रकारिता के मूल्यों और आदर्शों के ख़िलाफ़ हैं।”

क्या कहना है ब्रॉडकास्टरों का?

प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार ने एनडीवी से कहा, 'यह अच्छा कदम है। उन्हें यह पहले ही करना चाहिए था। इससे यह पता चल सकेगा कि आंतरिक रोक और संतुलन की प्रक्रिया ठीक है या नहीं।'
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जाँच की रिपब्लिक टीवी की मांग पर विचार करने से इनकार कर दिया। अदालत ने कहा,  “आपने पहले ही इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। आपकी इस याचिका को स्वीकार करने का मतलब है कि हाई कोर्ट पर हमारा विश्वास नहीं है। किसी भी दूसरे नागरिक की तरह आपको भी हाई कोर्ट जाना चाहिए।”
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मीडिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें