देश में टीवी न्यूज़ चैनलों के स्वनियमन के लिए गठित निजी और स्वैच्छिक संस्था एनबीडीएसए ने कहा है कि किसान आंदोलन की रिपोर्टिंग में ज़ी न्यूज़ ने मीडिया इथिक्स यानी आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसने 19 नवंबर को अपने आदेश में कहा है कि ज़ी न्यूज़ के वे तीन वीडियो आपत्तिजनक हैं जिनमें किसान आंदोलन को खालिस्तानियों से जोड़ा गया था।