देश में टीवी न्यूज़ चैनलों के स्वनियमन के लिए गठित निजी और स्वैच्छिक संस्था एनबीडीएसए ने कहा है कि किसान आंदोलन की रिपोर्टिंग में ज़ी न्यूज़ ने मीडिया इथिक्स यानी आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसने 19 नवंबर को अपने आदेश में कहा है कि ज़ी न्यूज़ के वे तीन वीडियो आपत्तिजनक हैं जिनमें किसान आंदोलन को खालिस्तानियों से जोड़ा गया था।
किसान आंदोलन को खालिस्तान से जोड़ने वाले वीडियो को हटाए ज़ी न्यूज़: NBDSA
- मीडिया
- |
- 23 Nov, 2021
किसान आंदोलन के दौरान क्या ज़ी न्यूज़ ने आपत्तिजनक रिपोर्टिंग की थी? जानिए एनबीडीएसए ने क्यों 'खालिस्तान' की टिप्पणी वाले वीडियो को हटाने के लिए कहा।

एनबीडीएसए यानी न्यूज ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ने यह भी पाया कि ज़ी न्यूज़ ने झूठी रिपोर्ट दी थी कि लाल क़िले से भारतीय ध्वज हटा दिया गया था। एनबीडीएसए ने ज़ी न्यूज़ को उन प्रसारणों के वीडियो को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। उसने कहा है कि ये वीडियो यदि अभी भी चैनल की वेबसाइट, यूट्यूब, या किसी अन्य लिंक पर उपलब्ध हैं तो उन्हें हटाया जाए। एनबीडीएसए ने कहा है कि 7 दिनों के भीतर चैनल इसकी पुष्टि करे।