दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम को न्यूज पोर्टल द वायर के खिलाफ मेटा स्टोरीज को लेकर एफआईआर दर्ज की है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यह एफआईआर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की शिकायत पर दर्ज की गई है। बीजेपी ने द वायर पर धोखाधड़ी, जालसाजी और "फर्जी कहानियां" प्रकाशित करने का आरोप लगाया है।
मेटा स्टोरीः द वायर पर FIR, बीजेपी नेता ने की थी शिकायत
- मीडिया
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने न्यूज पोर्टल द वायर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल, द वायर ने अमित मालवीय से संबंधित मेटा स्टोरीज प्रकाशित की थीं। बाद में द वायर ने पाया कि आरोपों में सत्यता नहीं है तो द वायर ने खुद ही उन सारी रिपोर्टों या स्टोरीज को हटा लिया। द वायर की इस नेक पहल के बावजूद अमित मालवीय ने एफआईआर दर्ज करा दी। पूरी जानकारी आपके लिएः
