दुनिया भर के मीडिया के हालात पर नज़र रखने वाली एक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रेस की आज़ादी और कम हुई है! मीडिया के काम करने की स्वतंत्रता को लेकर उस संस्था द्वारा तैयार किए जाने वाले सूचकांक में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर 150वें स्थान पर पहुँच गया है। इस मामले में श्रीलंका में भारत से बेहतर स्थिति है और वह सूचकांक में 146वें स्थान पर है। इसके साथ ही भारत प्रेस की आज़ादी के मामले में पाकिस्तान के क़रीब पहुँच गया है। पाकिस्तान उस सूचकांक में 157वें स्थान पर है। तो सवाल है कि ऐसा क्या हो गया कि भारत 2016 में जहाँ 133वें स्थान पर था वह 2018 में 138वें, 2021 में 142वें और अब 150वें स्थान पर पहुँच गया?
भारत में प्रेस की आज़ादी और कम हुई? सूचकांक में 8 स्थान फिसला
- मीडिया
- |
- 4 May, 2022
देश में मीडिया की आज़ादी क्या सिकुड़ती जा रही है? आख़िर क्या वजह है कि मीडिया के काम करने की आज़ादी के मामले में भारत लगातार सूचकांक में फिसलता जा रहा है?
