महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा मसजिदों के बाहर अज़ान के वक़्त हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान के बाद अब शिवसेना ने राज ठाकरे पर निशाना साधा है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने राज ठाकरे को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में एक भी लाउडस्पीकर अवैध नहीं लगा है। राउत ने कहा कि जब लाउडस्पीकर अवैध ही नहीं है तो फिर लाउडस्पीकर का ड्रामा आखिर क्यों चल रहा है।