इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 15 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हराकर टॉप 4 में जगह बना ली है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
IPL: आईपीएल से बाहर हुई चेन्नई, बेंगलुरू ने 13 रनों से हराया
- खेल
- |
- |
- 5 May, 2022

इस हार के साथ ही चेन्नई के प्लेऑफ के पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं वहीं बेंगलुरू अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 173 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 160 रन ही बना सकी और 13 रनों से मुकाबला हार गई।
इस हार के साथ चेन्नई के जहां आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते बंद हो गए हैं वहीं बेंगलुरू की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है।