एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने न्यूज़क्लिक और इससे जुड़े पत्रकारों-लेखकों के घर छापों की आलोचना की है। इसने कहा है कि वह इन कार्रवाइयों से चिंतित है। संपादकों के इस संगठन ने इस कार्रवाई को मीडिया पर लगाम लगाने का एक और प्रयास बताया है। इससे पहले प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने भी पत्रकारों पर छापे वाली कार्रवाई पर चिंता जताई है।