एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने न्यूज़क्लिक और इससे जुड़े पत्रकारों-लेखकों के घर छापों की आलोचना की है। इसने कहा है कि वह इन कार्रवाइयों से चिंतित है। संपादकों के इस संगठन ने इस कार्रवाई को मीडिया पर लगाम लगाने का एक और प्रयास बताया है। इससे पहले प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने भी पत्रकारों पर छापे वाली कार्रवाई पर चिंता जताई है।
पत्रकारों पर छापे मीडिया पर लगाम लगाने का एक और प्रयास: एडिटर्स गिल्ड
- मीडिया
- |
- 3 Oct, 2023
न्यूज़क्लिक के दफ्तर और इससे जुड़े पत्रकारों-लेखकों के ख़िलाफ़ छापों को लेकर पत्रकार संगठनों ने गहरी चिंता जताई है। जानिए इन्होंने क्या कहा है।

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि वह आज सुबह वरिष्ठ पत्रकारों के आवासों पर छापेमारी से बेहद चिंतित है। इसने कहा है, "उनके लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य उपकरण जब्त कर लिए गए हैं। कथित तौर पर 'पूछताछ' करने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि छापेमारी बड़े पैमाने पर रही है।"