नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के जबरन अधिग्रहण की खबरों के बीच एनडीटीवी ने कहा है कि अडानी समूह को इसके लिए बाजार नियामक एजेंसी सेबी से अनुमोदन की जरूरत होगी। अडानी समूह द्वारा एनडीटीवी के कथित अधिग्रहण की कोशिशों पर देश में चिन्ता जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस बारे में लिख रहे हैं। इसे आजाद प्रेस का मुंह बंद करने की साजिश बताया गया है। बहुत स्पष्ट संकेत हैं कि एनडीटीवी समूह इस सौदे के खिलाफ है और वो खुलकर खड़ा हो गया है।