शिवसेना (यूबीटी) पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने टिप्पणी की है कि "हमारी पार्टी कांग्रेस जैसी हो गई है।" वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में सेना (यूबीटी) के समूह नेता भास्कर जाधव ने दो दिन पहले रत्नागिरी जिले के चिपलुन और आसपास के इलाकों में पदाधिकारियों की बैठक में अपनी पार्टी के कामकाज पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।
उद्धव की पार्टी में विरोध के स्वर उभरे, कहा- 'कांग्रेस जैसी हो गई है पार्टी'
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 15 Jan, 2025
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी में अब विरोध के स्वर उठ रहे हैं। पार्टी की कार्यशैली को लेकर सवाल हो रहे हैं और उसकी तुलना कांग्रेस से की जा रही है। पार्टी के सीनियर नेता ने अब आवाज उठाई है।
