शिवसेना विधायकों के अयोग्यता मामले में अब तक फ़ैसला नहीं आने के लिए उद्धव ठाकरे ने पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ पर तीखे तंज कसे हैं। टीओआई को दिए गए एक साक्षात्कार में उद्धव ने कहा, 'चंद्रचूड़ न्याय देने के बजाय एक भाषण देने वाले बनकर रह गए।' उन्होंने आगे कहा कि अगर चंद्रचूड़ न्यायाधीश के बजाय कानून के व्याख्याता होते तो उन्हें अधिक प्रसिद्धि मिलती।