प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। देश में प्याज की कमी न हो इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने पिछले दिनों 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्णय लिया था। अब सरकार के इस फैसले का विरोध नासिक के प्याज व्यापारी कर रहे हैं। 
सोमवार को नासिक के प्याज व्यापारियों ने कहा है कि सरकार के इस फैसले के विरोध में जिले में सभी कृषि उपज बाजार समितियों (एपीएमसी) में अनिश्चित काल के लिए प्याज की नीलामी बंद रहेगी। प्याज के व्यापारियों ने अपना विरोध जताने के लिए यह फैसला लिया है।