एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सोमवार को कहा कि पीएम मोदी की उनके ऊपर भटकती आत्मा वाली टिप्पणी अब प्रधानमंत्री के जिन्दगीभर परेशान करती रहेगी। पवार ने यह बात भाजपा के 240 पर सिमटने और दूसरे दलों की बैसाखियों के सहारे सरकार बनाने को लेकर कही है। शरद पवार ने कहा कि ''प्रधानमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, उससे उनके पद की गरिमा कम हुई है। अपने एक चुनावी भाषण में, मोदी ने मुझे 'भटकती आत्मा' कहा... अच्छा है कि उन्होंने ऐसा कहा। मोदी के अनुसार, 'आत्मा' सदैव बनी रहती है। और यह 'आत्मा' उन्हें अब परेशान करती रहेगी।''