एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एनसीपी नेता हैं और पार्टी में कोई विभाजन नहीं है। पवार पुणे जिले में अपने गृहनगर बारामती में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे एक दिन पहले उनकी बेटी और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा था कि अजित पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं।
एनसीपी में कोई विभाजन नहीं है, अजित हमारे नेता हैं: शरद पवार
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Aug, 2023
शरद पवार ने किस आधार पर कहा कि अजित पवार उनकी पार्टी के नेता हैं और उनकी पार्टी में विभाजन नहीं हुआ है? जानिए उनका यह बयान क्यों आया।

बारामती सांसद सुले ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा था, 'अब, उन्होंने (अजित पवार) एक ऐसा रुख अपनाया है जो पार्टी के खिलाफ है, और हमने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।' जब सुप्रिया सुले के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि अजित पवार एनसीपी नेता हैं, तो शरद पवार ने कहा, 'हां, इसमें कोई सवाल ही नहीं है।'