एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एनसीपी नेता हैं और पार्टी में कोई विभाजन नहीं है। पवार पुणे जिले में अपने गृहनगर बारामती में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इससे एक दिन पहले उनकी बेटी और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा था कि अजित पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक हैं।