महाराष्ट्र में बीजेपी के सरकार बनाने में अक्षमता ज़ाहिर करने पर शिवेसना ने अपनी बात को दुहराया है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने जोर देकर कहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा। महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को लेकर अड़ी हुई है। शिवसेना कहती रही है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उसका बीजेपी के साथ 50:50 का फ़ॉर्मूला तय हुआ था। शिवसेना के मुताबिक़, इस फ़ॉर्मूले के तहत मुख्यमंत्री का पद दोनों पार्टियों के पास ढाई-ढाई साल के लिये रहेगा। लेकिन बीजेपी मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के लिये तैयार नहीं हुई और अंतत: बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने में अपनी अक्षमता ज़ाहिर कर दी।
राउत ने फिर कहा, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 10 Nov, 2019
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने जोर देकर कहा है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा।
