सामाजिक मुद्दों पर खरी-खरी बात रखने के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान ने कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने इस पर आश्चर्य जताया और कहा कि डॉक्टर्स और नर्सेस आपकी जान बचाने के लिए आए और आपने उन्हीं पर पत्थर बरसा दिया! सलमान ने इसके लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश में सलमान उनको संबोधित करते हैं जो कोरोना वायरस की लड़ाई में साथ नहीं दे रहे हैं और नियमों के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं। वीडियो में कई जगहों पर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ उनका ग़ुस्सा साफ़ झलकता है। वह कहते हैं कि अगर ये डॉक्टर और पुलिसकर्मी नहीं होते तो 'ऐसे चंद लोग हिंदुस्तान के आधे लोगों को लेके चल बसते।'
सलमान ग़ुस्साए, बोले- डॉक्टर-नर्स आपकी जान बचाने आए, आपने पत्थर बरसा दिया!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 16 Apr, 2020
सामाजिक मुद्दों पर खरी-खरी बात रखने के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान ने कोरोना का इलाज करने वावे डॉक्टरों और नर्सों पर हमले पर कड़ा संदेश दिया है।
