देश भर में फैलाई जा रही धार्मिक नफ़रत के बीच मुंबई में भी एक ऐसा ही मामला आया है। एक व्यक्ति ने डेलिवरी लेने से कथित तौर पर इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि डेलिवरी देने वाला व्यक्ति मुसलिम था। थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया। हालाँकि बाद में कोर्ट ने ज़मानत पर आरोपी को छोड़ दिया।
मुंबई: मुसलिम से डेलिवरी लेने से किया इनकार, गिरफ़्तार
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 24 Apr, 2020
देश भर में फैलाई जा रही धार्मिक नफ़रत के बीच मुंबई में भी एक ऐसा ही मामला आया है। एक व्यक्ति ने डेलिवरी लेने से कथित तौर पर इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि डेलिवरी देने वाला व्यक्ति मुसलिम था।

यह बड़ी अजीब बात है कि ऐसे में जब लॉकडाउन है और बाहर निकलने और ख़रीदारी करने में कोरोना वायरस के संक्रमण का ख़तरा है, फिर भी सामान घर पहुँचाने वाले लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। वह भी उस व्यक्ति के साथ जो ख़ुद उन ख़तरों का सामना करते हुए उसके घर पर ही सारा सामान छोड़ने आया हो। यह उस दौर में हो रहा है जब देश भर में ऐसी ही सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा की ख़बरें आ रही हैं। कई जगहों पर मुसलिमों को सब्जी बेचने नहीं दिया जा रहा है। कई जगहों पर पिटाई करने की ख़बरें आई हैं। कम से कम दो हॉस्पिटलों में धर्म के आधार पर भेदभाव करने की ख़बरें भी आई थीं।