महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल का दौर है। हर रोज नई खबरें आ रही हैं। इस सबके केंद्र में हैं एनसीपी के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री अजित पवार, जो पार्टी में बगावत करने के लिए तैयार हैं। उनकी इस बगावत का कारण है उनकी मुख्यमंत्री बनने की लालसा जोकि वो पिछले कई चुनावों से पाले बैठे हैं। उनकी इस लालसा को हवा दे रही है महाराष्ट्र की सरकार चला रही बीजेपी।