यदि आपको मौक़ा मिले तो आप लॉकडाउन पसंद करेंगे या हर घंटे पाँच रुपये देना? चौंकिए नहीं, लॉकडाउन से बचने के लिए यह तरकीब प्रशासन ने ही निकाली है। महाराष्ट्र के नाशिक शहर प्रशासन का यह मामला है। प्रशासन का मानना है कि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए भीड़ नहीं हो इसके लिए लॉकडाउन लगाया जाता है, लेकिन यदि भीड़ कम करने के दूसरे तरीक़े अपनाए जाएँ तो बेहतर होगा।