हाल में यह बहस का मुद्दा रहा है कि क्या कुछ टीवी चैनलों की नफ़रत ने युवाओं के दिमाग़ में हिंसा की प्रवृत्ति को जन्म दिया है? मुंबई पुलिस कमिश्नर के साथ जो एक घटना घटी वह इसी तर्क को पुष्ट करती है। दरअसल, एक एमबीबीएस का छात्र मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के परिवार को मैसेज भेजकर कमिश्नर को धमकी दे रहा था। मुंबई पुलिस ने दावा किया कि जब छात्र को हिरासत में लिया गया तो उसने कहा कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रिपब्लिक टीवी के कार्यक्रमों से प्रभावित था। मुंबई पुलिस के बयान से ऐसा लगता है जैसे वह छात्र सुशांत सिंह मामले में मुंबई पुलिस की कार्रवाई से ख़ुश नहीं था और वह कुछ टीवी चैनलों पर चलाई जाने वाली रिपोर्टों को ही वह सही मानता था।
'रिपब्लिक टीवी देखता था, पुलिस कमिश्नर को धमकी दी'
- महाराष्ट्र
- |
- 14 Oct, 2020
एक एमबीबीएस का छात्र मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के परिवार को मैसेज भेजकर कमिश्नर को धमकी दे रहा था। पकड़े जाने पर छात्र ने कहा कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में टीवी के कार्यक्रमों से प्रभावित था। क्या कुछ टीवी नफ़रत घोल रहा है?
