मुंबई में मंगलवार को एक पोस्टर दिखाई दिया। पोस्टरों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके नारे "बटेंगे तो कटेंगे" लिखा हुआ है। राज्य में विधानसभा चुनाव घोषित हो चुके हैं। लेकिन सभी राजनीतिक दल अभी तक प्रत्याशियों पर फैसला नहीं कर पाये हैं।288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।