महाराष्ट्र में सरकार बनाने का महूर्त तय हो गया है। दिल्ली में बैठकों के दौर के बाद शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत मुंबई के लिए निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि शनिवार को शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस, तीनों ही पार्टियों के नेता अपने विधायकों के पत्र राज्यपाल को सौंप देंगे।