महाराष्ट्र में सरकार बनाने का महूर्त तय हो गया है। दिल्ली में बैठकों के दौर के बाद शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत मुंबई के लिए निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि शनिवार को शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस, तीनों ही पार्टियों के नेता अपने विधायकों के पत्र राज्यपाल को सौंप देंगे।
महाराष्ट्र: शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस कल पेश करेंगी सरकार बनाने का दावा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Nov, 2019

संजय राउत ने मीडिया से कहा कि शनिवार को शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस, तीनों ही पार्टियों के नेता अपने विधायकों के पत्र राज्यपाल को सौंप देंगे।
राउत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद का फ़ॉर्मूला कोई विवाद का विषय नहीं है क्योंकि शिवसेना ने बीजेपी के समक्ष भी इस बात को लेकर कोई कड़ा रुख प्रकट नहीं किया था। उन्होंने कहा कि पहला मुख्यमंत्री शिवसेना का हो और वह उद्धव ठाकरे हों, यह सभी की इच्छा है। संजय राउत मातोश्री पहुंचकर शिवसेना प्रमुख को तमाम बातों और गठबंधन के पक्षों से अवगत कराएंगे।