रात के अँधेरे में महाराष्ट्र का सत्ता समीकरण बदल गया। सुबह सब की आँख खुली तो लोगों ने देखा कि सत्ता का जो नया समीकरण था, उसका एक बड़ा मोहरा राजभवन में शपथ ले रहा है। 'मैं फिर से मुख्यमंत्री बनूँगा' कहने वाले देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में मुख्य मंत्री  और उनके साथ शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली। राज्यपाल ने फडणवीस को 30 नवम्बर तक बहुमत बनाने का मौका दे दिया है।