महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तस्वीर अब साफ़ हो गयी है। शुक्रवार को इसकी अधिकृत घोषणा मुंबई में की जाने की संभावना है। पहली बार कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की तरफ से अधिकृत रूप से बयान आया है कि प्रदेश को शीघ्र ही स्थायी सरकार दी जाएगी। कांग्रेस की तरफ से पृथ्वीराज चव्हाण तथा एनसीपी की तरफ से पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बुधवार शाम को उस वक़्त बयान दिया जब दोनों कांग्रेस के नेताओं की शरद पवार और अहमद पटेल की उपस्थिति में दिल्ली में बैठक चल रही थी।