क्या महाराष्ट्र में सरकार बनाने का संघर्ष आने वाले दो दिनों में समाप्त होगा और क्या नई सरकार के गठन का रास्ता साफ़ हो जाएगा? कांग्रेस के खेमे से मिल रही ख़बरों से तो ऐसा ही कुछ महसूस हो रहा है। ऐसी ख़बर मिली है कि कांग्रेस के विधायकों ने पार्टी हाईकमान को चेताते हुए कहा है कि सरकार गठन को लेकर जल्द से जल्द फ़ैसला लें। इन विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी से शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर निर्णय लेने के लिए कहा है।