मौक़ा था शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का। लेकिन सरकार बनाने के संघर्ष को लेकर शिवसेना-बीजेपी के बीच जो कड़वाहट उपजी है उससे यह पुण्य स्मरण दिन भी व्यंग्य बाणों से अछूता नहीं रहा। शिवसेना ने इस मौक़े पर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट ने इसको एक अलग ही चर्चा का रूप देने की कोशिश की।
महाराष्ट्र: बाला साहेब की पुण्यतिथि पर भी बीजेपी-शिवसेना भिड़े
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 18 Nov, 2019

महाराष्ट्र में जब से शिवसेना ने अपने 30 साल के राजनीतिक साथी बीजेपी से अलग होकर नए विकल्पों की राह पकड़ी है, दोनों पार्टियों में ‘रार’ है कि थमने का नाम नहीं ले रही है।
बीजेपी और शिवसेना, वर्षों से सत्ता और विपक्ष में साथ चले लेकिन अब उस सफर की सुनहरी यादों के बजाय कुछ टीस बाहर निकल रही है। कभी कार्टून, कभी ट्विटर पर शेर ओ शायरी, कभी मुखपत्रों में संपादकीय और अब वीडियो वार। महाराष्ट्र में जब से शिवसेना ने अपने 30 साल के राजनीतिक साथी बीजेपी से अलग होकर नए विकल्पों की राह पकड़ी है, दोनों पार्टियों में ‘रार’ है कि थमने का नाम नहीं ले रही है।