मौक़ा था शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का। लेकिन सरकार बनाने के संघर्ष को लेकर शिवसेना-बीजेपी के बीच जो कड़वाहट उपजी है उससे यह पुण्य स्मरण दिन भी व्यंग्य बाणों से अछूता नहीं रहा। शिवसेना ने इस मौक़े पर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट ने इसको एक अलग ही चर्चा का रूप देने की कोशिश की।