शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सहमति बन गयी है। एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को मुलाक़ात के लिए शनिवार दोपहर तीन बजे का वक्त दिया है। मलिक ने कहा कि राज्यपाल के साथ मुलाक़ात में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक़, तीनों पार्टियों के नेता इस दौरान सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।