महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम के साथ-साथ सत्ता में किसकी क्या हिस्सेदारी रहेगी इस पर बैठकों का दौर जारी है। शिवसेना को 5 साल के लिए मुख्यमंत्री का पद दें या ढाई साल के लिए, यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिस पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच चर्चा हो सकती है।